CM नीतीश के साथ तेजस्वी निकले समाधान यात्रा पर,चाचा भतीजा होंगे साथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं. आपको बता दे की दो दिन पूर्व शुरू हुई नीतीश की समाधान यात्रा शनिवार को वैशाली में होगी. यहां नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी वैशाली के इलाकों में उनके साथ रहेंगे . यह पहला मौका है जब नीतीश की इस यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हो रहे हैं. यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही बता दिया है कि वे क्यों बिहार

CM नीतीश के साथ तेजस्वी निकले समाधान यात्रा पर,चाचा भतीजा होंगे साथ

NBC24 DESK - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में शनिवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हो रहे हैं. आपको बता दे की दो दिन पूर्व शुरू हुई नीतीश की समाधान यात्रा शनिवार को वैशाली में होगी. यहां नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी वैशाली के इलाकों में उनके साथ रहेंगे . यह पहला मौका है जब नीतीश की इस यात्रा में तेजस्वी यादव शामिल हो रहे हैं. यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही बता दिया है कि वे क्यों बिहार घूम रहे हैं. इससे किस प्रकार से विकास योजनाओं को देखने का मौका मिलेगा. दरअसल, नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर जो दिशा निर्देश जारी हैं उसमें संबंधित जिले या क्षेत्र के प्रतिनिधियों में सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल हो सकते हैं. साथ ही समाधान यात्रा में शामिल होने वाले जन प्रतिनिधियों को सिर्फ उन्हीं विषयों से मुद्दों पर बात रखनी है जो नीतीश कुमार की यात्रा के लिए पहले से तय है. यानी सांसद-विधायक चाहें तो अपनी मर्जी से इसमें शामिल हो सकते हैं. अगर वे नहीं होते हैं तो इससे सीएम नीतीश को कोई ऐतराज नहीं है. 

नीतीश के साथ तेजस्वी यादव वैशाली के इलाकों का दौरा करेंगे. दोनों पहली बार एक साथ जिले का दौरा करेंगे. तेजस्वी यादव का वैशाली के इस इलाके से जुड़ाव रहा है. वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके पिता लालू यादव और माँ राबड़ी देवी का भी मुख्यमंत्री रहने के दौरान और बाद में भी वैशाली में अक्सर आना जाना रहा है. ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़ी जरूरतों और विकास कार्यों की रुपरेखा तय करने में नीतीश के साथ समाधान यात्रा पर निकले तेजस्वी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है.